सार्क के बाद भारत ने पाक को फिर दिया सबसे बड़ा झटका!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन ऐंड पैसिफिक सेंटर फॉर ट्रांसफर ऑफ टेक्नॉलजी(APCTT) इस्लामाबाद में शुरू हुआ जिसमें भारत,बांग्लादेश और ईरान ने हिस्सा नहीं लिया।तीन दिनों तक चलने वाला ये सम्मेलन सोमवार को शुरू किया गया।इसका मकसद सतत विकास के लिए नई खोजों को बढ़ावा देने के साथ APCTT की रणनीति पर चर्चा करना था।

‘द ऐक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय के अधिकारियों ने नई दिल्ली के सम्मेलन में पहले भारत के हिस्सा लेने की पुष्टि की लेकिन बाद में इस कॉन्फ्रेंस में भारत का हिस्सा न लेने की घोषणा कर दी।एक अधिकारी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही ये दौरा रद्द कर दिया गया और कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल हेड को फूड पॉयजनिंग हो गई है।बता दें कि भारत ने इससे पहले भी इस्लामाबाद में होने वाले saarc समिट का बहिष्कार किया था।