सचिन, द्रविड़, पॉन्टिंग सबसे तेज़ आगे निकले एलिस्टर कुक

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स यानि कप्तान एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स को जल्दी आउट कर उनकी उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फेर दिया.

कप्तान कुक आज महज़ 10 रन बना पाए लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 11 हज़ार रन पूरे करने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. लेकिन 11 हज़ार के आंकड़े तक सबसे कम समय में पहुंचने में उन्होंने दुनिया के तमाम बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है.
जी हां कुक ने महज़ 10 साल और 290 दिनों के अपने क्रिकेटिंग करियर में ये मकाम हासिल कर लिया. उनसे पहले कोई भी 11 हज़ारी बल्लेबाज़ इतनी जल्दी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.एलिस्टर कुक के अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, पोंटिंग, कैलिस, द्रविड़, संगाकारा, लारा, चंद्रपॉल, जयावर्धने और बॉर्डर शामिल हैं. एलिस्टर कुक अभी महज़ 31 साल के हैं और उनसे क्रिकेट के कई और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा सकती है.