संविधान दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे डिजिटल प्रदर्शनी का उद्धघाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मंगलवार को 70वें संविधान दिवस के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. संविधान दिवस पर आयोजित किए गए इस समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अलावा अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में किया जाएगा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन भी कार्यक्रम में शामिल होगा. वहीँ, खबर है कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने संविधान सभा दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘आज संविधान दिवस है और सत्ता में बैठे लोग संविधान के मूल्यों को दरकिनार करने और लोकतंत्र में जनता की ताकत कमजोर करके पैसातंत्र को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं.’
एक अन्य ट्वीट में प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि ‘इस पैसे और पॉवरतंत्र का सामना करने के लिए इस पुस्तक को नमन करने के साथ-साथ ये शपथ लेना जरूरी है कि हम अपने संविधान में लिखे हरेक मूल्य के साथ पूरी मज़बूती से खड़े रहेंगे. जय संविधान, जय हिंद.’