संदिग्ध आतंकी डॉ. सैयद के घर एटीएस का छापा, रिसिन का कच्चा माल बरामद

गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी डॉ. सैयद के घर आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रिसिन का कच्चा माल भी बरामद किया गया।
यूपी से गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों के यहां भी तलाशी ली गई है। जानिए क्या है पूरा मामला
रिसिन केमिकल जहर आतंकी साजिश मामले में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद के हैदराबाद स्थित घर पर छापा मारा। एटीएस ने घर से केमिकल और कच्चा माल जब्त किया। उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों के घरों पर भी तलाशी ली गई।
आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार अन्य डॉक्टरों और सैयद
एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कार धमाके और सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार अन्य डॉक्टरों और सैयद के बीच अभी तक कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ है।
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत से जुड़े हैं तार
बता दें कि एटीएस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक संदिग्ध आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। इसमें डॉ. सैयद भी शामिल है, जो कथित तौर पर रिसिन जहर तैयार कर रहा था और इसका संचालक इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत से जुड़ा हुआ है।
गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार और तेल भी बरामद
दो अन्य की पहचान आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है। एटीएस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारियों में मूल रूप से हैदराबाद निवासी डॉ. सैयद के पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 कारतूस और चार लीटर अरंडी का तेल बरामद किया गया।





