संजय राउत ने कहा- भाजपा-शिवसेना 50-50 फार्मूला पर सहमत…
राज्य की 288 सीटों के लिए मतगणना का सिलसिला जारी है। रुझानों के अनुसार भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठगंधन एक बार फिर बुरी तरह से हार की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच रुझानों को देखते हुए राजनेताओं की प्रतिक्रिया का दौर भी शुरू हो गया है।
चलिए जानें किस नेता ने विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों पर क्या कहा…? मतगणना जारी है और रुझानों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं। नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं।
ऐसा होता है कभी-कभी। हम गठबंधन को आगे बढाएंगे। भाजपा-शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर सहमत हुए हैं।’राहुल नर्वेकर (कोलाबा से भाजपा कैंडिडेट) का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन 220 से ज्यादा सीटें जीतेगा।