शीतलहर के चलते हरिद्वार आंगनबाड़ी केंद्रों में छह दिन का अवकाश

शीतलहर को देखते हुए हरिद्वार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनज़र पांच से 10 जनवरी 2026 तक छह दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। आदेश महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है।

अवकाश अवधि के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विभागीय कार्यों एवं बीएचएलओ से संबंधित कार्य करती रहेंगी। इस संबंध में आदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास, हरिद्वार द्वारा जारी किया गया है।

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा तो पर्वतीय इलाकों में पाला ठिठुरन बढ़ाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाने से शीत दिवस जैसी स्थिति बताई है।

केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में घना कोहरा छा सकता है। जबकि पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से सूखी ठंड परेशान करेगी। हालांकि दिनभर मौसम शुष्क रहने से तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button