शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए प्रस्ताव लाए ABVP, लागू करेंगे: सीएम आदित्यनाथ योगी
ये भी पढ़े: आजम खान का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा: घर से बाहर न निकलें महिलाएं
योगी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन जरूरी है। अगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बदलाव के लिए ठोस प्रस्ताव लेकर आएगा तो उसे जरूर लागू किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ रविवार को निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इन ताकतों ने शिक्षा को भी अपनी साजिश का जरिया बना लिया। उन्होंने प्रदेश में एकसमान पाठ्यक्रम लागू करने का अपनी सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा कि इससे सामाजिक विषमता में कमी आएगी।
योगी ने कहा, स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि अगर किसी देश के भविष्य का अनुमान लगाना हो तो उस देश छात्रों के क्रिया-कलाप और चरित्र पर नजर दौड़ाओ।
आजादी के फौरन बाद उस समय के राजनेताओं ने युवाओं के भविष्य को लेकर उतनी चिंता नहीं की, जितने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने। आरएसएस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना करके देश को राष्ट्रवादी दिशा देने का काम किया।