मजाक पर भड़के शाहरुख खान, गुस्से में होस्ट को जमीन पर पटका

 शाहरुख खान

आपने शाहरुख खान को हमेशा मस्तमौला और खुशमिजाज ही देखा होगा लेकिन उनके साथ शो के होस्ट ने जो मजाक किया उस पर वे बुरी तरह भड़क गए और शो के होस्ट को पीटने तक लगे। सोशल मीडिया पर शाहरुख का ये वीडियो वायरल हो रहा है जो कि दुबई में रमीज अंडरग्राउंड नाम के एक शो का है, जिसमें शाहरुख शो की फीमेल होस्ट के साथ कीचड़ में गिर गए और सामने से एक बड़ा गिरगिट उनकी ओर हमला करने के लिए आता दिखाई देता है।

यह भी पढ़े: ये लड़की बनना चाहती है एडल्ट स्टार…पेरेंट्स ने मना किया तो वीडियो बनाकर दिखा दिया सबकुछ..देखे विडियो

 

जैसे ही शाहरुख उस विशाल गिरगिट को देखते हैं, वे भी डर जाते हैं। साथ ही फीमेल होस्ट भी डर के मारे चीखती-चिल्लाती है। शाहरुख खुद को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन जैसे ही वह बिलकुल पास आ जाता है, अचानक उसमें से शो का एंकर निकलता है।

गिरगिट के काॅस्ट्यूम पहने हुए जैसे ही एंकर दिखता है, शाहरुख अपना आपा खो देते हैं और उसे डांटने लगते हैं। एंकर उनसे माफी मांगता है लेकिन शाहरुख का गुस्सा कम नहीं होता।

शो की टीम शाहरुख को वहां से निकालती है तो गड्ढे से बाहर आते ही शाहरुख सबसे पहले एंकर को पकड़कर जमीन पर गिराते हैं और उसे पिटने के लिए हाथ भी उठाते हैं। एंकर साॅरी बोलता रहता है लेकिन उनकी नाराजगी कम नहीं होती। इतना ही नहीं एंकर से साफ कह देते हैं कि वह उनसे बात न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button