शाह रुख-प्रियंका समेत ये सितारे रेड कार्पेट पर बिखेरेंगे जलवा, कब और किस थीम पर होगा मेट गाला?

मेट गाला के नाम से मशहूर कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला फैशन की दुनिया का एक प्रेस्टीजियस और ग्लैमरस इवेंट्स में से एक है। यह फैशन इवेंट अपने यूनीक फैशन, सेलिब्रिटी प्रेजेंस और अजीबोगरीब थीम के लिए जाना जाता है। हर साल गाला में एक खास थीम होती है, और मेहमानों को उसी थीम के मुताबिक कपड़े पहनने पड़ते हैं।
पिछले 77 सालों से मेट गाला का आयोजन हो रहा है और इस साल भी यह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। इस बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैशन का जलवा दिखाएंगे। मेट गाला कब और कहां शुरू हो रहा है और कौन-कौन आएगा, जानिए इस बारे में…
क्या है मेट गाला?
मेट गाला न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाला एक बहुत फैशन इवेंट है जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होस्ट किया जात है। यह एक तरह की पार्टी होती है और इसे होस्ट करने का मकसद म्यूजियम के कपड़ों के विभाग (कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट) के लिए पैसे जुटाए जा सकें। वोग नाम की एक मशहूर मैगजीन इस इवेंट का आयोजन करती है और इसकी हेड अन्ना विंटोर हैं जो 1995 से इसका आयोजन कर रही हैं।
मेट गाला 2025 का थीम क्या है?
मेट गाला की खासियत है कि यहां हर साल एक नई थीम डिसाइड होती है और इसी के हिसाब से सेलिब्रिटीज आउटफिट पहनते हैं। इस बार मेट गाला का थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है जो ब्लैक फैशन हेरिटेज से इंस्पायर है। इवेंट के ड्रेस कोड की बात करें तो यह ‘टेलर्ड फॉर यू’ पर बेस्ड होगी और मेहमानों को क्लासिक मेंसवियर में खुद को स्टाइल करना होगा।
कब और कहां आयोजित होगा मेट गाला?
याहू एंटरटेनमेंट के मुताबिक, इस साल मेट गाला कल यानी 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होगा। हर साल यह मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ही होस्ट होता है। इवेंट की शुरुआत करीब न्यूयॉर्क में शाम 4.30 बजे (भारतीय समयानुसार 6 मई सुबह 3:0 बजे) से होगी।
मेट गाला में कौन-कौन बॉलीवुड सेलेब्स करेगा शिरकत?
मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने फैशन का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी। वह पांचवीं बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर बलखाएंगी। शाह रुख खान भी पहली बार मेट गाला का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह सब्यसाची के आउटफिट में रेड कार्पेट पर एंट्री मारेंगे। वहीं, प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और ईशा अंबानी भी मेट गाला का हिस्सा हैं।