शास्त्रों के अनुसार सिर्फ ऐसी महिलाओं को होते हैं जुड़वां बच्चे, जानें कारण…
1. ज्योतिष के अनुसार, जब लग्न एवं चंद्रमा समराशि में स्थित हो और पुरुष ग्रह द्वारा देखे जाते हो तो जुड़वा संतान पैदा होती है।
2. मिथुन या धनुराशि में गुरु-सूर्य हो एवं बुध से दृष्ट हो तो दो पुत्र होते हैं जो जुड़वा संतान होती है।
समुद्र के खारे पानी के पीछे छुपा हुआ हैं ये बड़ा श्राप, जानें क्यों मिला था ये श्राप…
3. बुध, मंगल, गुरु और लग्न बलवान हो तथा समराशि में स्थित हो तो जुड़वा संतान पैदा होती है।
4. चंद्रमा एवं शुक्र एक ही राशि में स्थित हों तक भी जुडवां बच्चे पैदा होने की ज्यादा चांस रहते हैं।
5. बुध, मंगल एवं गुरु विषम राशि में हो।
6. शुक्र, चंद्र, मंगल, कन्या या मीन राशि में बुध से दृष्ट हो तो दो पुत्रियां होती हैं।
7. कहा जाता है स्त्री की कुंडली के सातवें स्थान पर राहु हो या गुरु-शुक्र एक साथ हो तो जुड़वा संतान पैदा होती है परंतु शादी के काफी समय बाद होती है।