‘शायद वह मेरे लिए काफी नहीं’, पहली बार इस बात का मलाइका अरोड़ा ने दिया मुंह तोड़ जवाब

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं जिनकी फिटनेस कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है। अरबाज खान से तलाक के बाद से ही मलाइका अरोड़ा काफी लाइमलाइट में रही हैं जहां उनके कपड़ों से लेकर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें जज किया गया। पहली बार एक्ट्रेस ने इन सभी बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

पैपराजी और सोशल मीडिया दोनों ही बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ में इनवॉल्वमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अपने डेली रूटीन से लेकर वह ब्रांड प्रमोशन और छोटी-छोटी चीजें कनेक्ट रहने के लिए फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। इस कारण कभी-कभी स्टार्स सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं।

इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिन्हें हर पल कभी कपड़ों के लिए, तो कभी उनके रिलेशनशिप्स के लिए ट्रोल्स टारगेट करते हैं। इन्हीं में से एक नाम मलाइका अरोड़ा का भी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर अरबाज खान से तलाक और अर्जुन के साथ उनके रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर काफी टारगेट बनाया गया। अब हाल ही में बॉलीवुड की ‘मुन्नी’ ने उन सभी को जवाब दिया है, जो उन्हें लेबल करते हैं।

मेरे करियर से रिश्तों तक के लिए ट्रोल किया गया।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने उन्हें जज करने वालों को जवाब देते हुए कहा, “मेरे लिए शुरुआत में ये बहुत ही मुश्किल था, क्योंकि लोग ये बताते थे कि आपको कैसा होना चाहिए, कैसा नहीं होना चाहिए। मेरे को मेरे करियर से लेकर, कपड़ों, रिश्ते हर चीज के लिए जज किया गया। हालांकि, जब मैंने खुद को एक्सप्लेन करना बंद किया, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं फ्री हो गई। आप जो अपने लिए नेरेटिव क्रिएट करते हो, सिर्फ वही मायने रखता है”।

अरबाज से अलग होने के बाद लोगों ने उन्हें किस तरह से लेबल किया, इस पर भी एक्ट्रेस ने बात की। मलाइका ने कहा, “मुझे बोला गया कि मैं बहुत बोल्ड हूं और बहुत मुंहफट हूं, हर मामले में। सच कहूं तो मैंने इसे क्राउन की तरह सिर पर पहना है। अगर मैं किसी को बहुत ज्यादा लगने लगी हूं, तो शायद वह मेरे लिए काफी नहीं है”।

कभी-कभी मैं खुद से सवाल करती हूं
मलाइका अरोड़ा ने ये भी बताया कि जब उनके सामने उन्हें लेकर काफी सवाल आते हैं, तो वह खुद पर डाउट करने लगती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “खुद पर शक करना ये एक ह्यूमन नेचर है- ये कभी नहीं जा सकता अंदर से। कई दिन ऐसे होते हैं, जब मैं खुद से ही सवाल करती हूं, जैसे हर कोई करता है। हालांकि, इतने सालों में मैंने उन चीजों को क्रिटिसिज्म से ज्यादा सही तरीके से लेना शुरू कर दिया है”।

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज से शादी की थी। दोनों का एक बेटा अरहान है। हालांकि, साल 2017 में ये कपल अलग हो गया था, जिसके बाद मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, लेकिन अब उनका भी ब्रेकअप हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button