शादी में बड़ा हादसा, जिलाध्यक्ष आशीर्वाद देने पहुंचे तो टूटा स्टेज

बलिया नगर पालिका क्षेत्र के रामलीला मैदान में बुधवार की रात एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर शान से बैठे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे।
यह शादी का सीजन वैसे ही सोशल मीडिया पर खूब मसाला परोसता रहता है। कभी दूल्हा फिसल जाता है, कभी डांस करते लोग स्टेज तोड़ देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हैरान भी किया और हंसी भी दिलाई। मामला है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का, जहां एक शादी में आशीर्वाद देने आए बड़े-बड़े नेताओं का स्टेज अचानक भरभराकर टूट गया। और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बलिया नगर पालिका क्षेत्र के रामलीला मैदान में बुधवार की रात एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर शान से बैठे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। रिसेप्शन नेता के भाई का था, इसलिए स्वाभाविक है कि जिले के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। मंच पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला महामंत्री समेत कई नेता चढ़े थे।
भरभराकर गिरा स्टेज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हे ने झुककर नेताओं से आशीर्वाद लिया और सभी फ़ोटो के लिए पीछे जाकर खड़े हुए, उसी समय स्टेज ने जवाब दे दिया। धड़ाम और सभी एक साथ नीचे जा गिरे। दूल्हा-दुल्हन, नेता, कार्यकर्ता सब एक ही ढेर में। पहले तो कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल शांत हो गया फिर अगले ही पल हड़कंप मच गया। चारों तरफ से लोग भागकर आए और सभी को जल्दी-जल्दी उठाया गया।
लोगों का वजन नहीं झेल पाया स्टेज
खुशकिस्मती से इस अचानक हुए हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। ज्यादातर लोगों को सिर्फ हल्की खरोंचें या छोटे-मोटे झटके लगे। जिलाध्यक्ष ने भी बाद में बताया कि मंच पहले से ही कमजोर बना हुआ था और उस पर एक साथ जरूरत से ज्यादा लोग चढ़ गए थे। यही वजह थी कि स्टेज भार संभाल नहीं पाया और टूट गया।
नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान
कार्यक्रम में मौजूद लोग बताते हैं कि हादसा एकदम अचानक हुआ, इसलिए कुछ लोग घबरा भी गए। दूल्हा-दुल्हन भी शुरुआत में डर गए थे, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद माहौल सामान्य हो गया, और शादी का कार्यक्रम फिर से शुरू किया गया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ इसे ओवरलोडेड स्टेज की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ मजाक करते हुए कह रहे हैं कि “आशीर्वाद के जोश में स्टेज भी साथ छोड़ गया।” कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि शादी हो रहीं हो और वायरल वीडियो न बने। ऐसा भारत में होता ही नहीं।





