शाओमी ने लांच किया Diwali with Mi सेल, 1 रुपया में मिलेगा पोको एफ1 स्मार्टफोन

शाओमी ने हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के खास मौके पर दिवाली विद एमआई फेस्टिव सेल का आयोजन करने जा रही है। शाओमी के दिवाली विद एमआई फेस्टिव सेल की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी। 2 दिनों तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, ट्रैवल बैग, इयरफोन, पावरबैंक जैसे प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी। वहीं हर रोज 1 रुपये वाली सेल का भी आयोजन होगा जिसमें ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपया में 20,999 रुपये वाला पोको एफ1 स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। तो आइए शाओमी के इस के बारे में जानते हैं विस्तार से।

सबसे पहले आपको बता दें कि इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो 12,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा रेडमी वाय2 का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी कीमत 12,999 रुपये है। शाओमी की इस सेल में एमआई एलईडी टीवी 4ए 43 इंच वाला मॉडल 21,999 रुपये में मिलेगा। बता दें कि इस टीवी को 22,999 रुपये में लांच किया गया था।
अब एसेसरीज की बात करें तो एमआई ब्लूटूथ हेडफोन 799 रुपये, एमआई बेसिक इयरफोन 349 रुपये, एमआई इयरफोन 599 रुपये, एमआई ब्लूटूथ ऑडियो रीसीवर 899 रुपये और एमआई ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 1,599 रुपये में मिलेगा।
इसके अलावा 20000mAh का एमआई पावरबैंक 2i 100 रुपये की छूट के साथ 1,399 रुपये, 10000mAh वाला एमआई पावरबैंक 2आई 899, एमआई राउटर 3सी 899 रुपये, एमआई स्टिक ट्रायपॉड 999 रुपये और एमआई बैंड एचआरएक्स एडिशन 999 रुपये में मिलेगा।
सेल के अलावा शाओमी ने क्रेकर्स निंजा गेम का भी आयोजन किया है जिसमें पोको एफ1, रेडमी वाय2, पावरबैंक और डिस्काउंट कूपन जीतने का मौका मिलेगा। गेम की शुरुआत हो चुकी है।
अब 1 रुपये वाली फ्लैश सेल की बात करें तो फ्लैश सेल की शुरुआत 23 से 25 अक्टूबर तक हर रोज शाम 4 बजे होगी। इस 1 रुपये वाली सेल में पोको एफ1 और एमआई होम 360 डिग्री कैमरा खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा लेकिन इसके लिए कम-से-कम 7,500 रुपये तक की खरीदारी करनी पड़ेगी। पेटीएम वॉलेट से रेडमी नोट 5 प्रो खरीदने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।