शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन: श्रीनगर में गुरुद्वारा छठी पातशाही पहुंचे भगवंत मान और केजरीवाल

श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा छठी पातशाही से आज श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारा के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। पंजाब के सीएम भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री हरपाल चीमा गुरुद्वारा साहिब पहुंच गए हैं। दोनों नेता गाड़ी से नंगे पांव उतर कर गुरुद्वारा पहुंचे।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी गाड़ी खुद चलाकर गुरुद्वारा पहुंचे।

इससे पहले मंगलवार को गुरुद्वारा छठी पातशाही में भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान शबद कीर्तन गूंजते रहे। देर रात तक लंगर चला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे।

कार्यक्रम शुरू होने के बाद श्रीनगर के मशहूर रागी हरजिंदर सिंह ने संगत को निहाल किया। इस दौरान किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। देर रात तक चले लंगर में काफी संख्या में लोग उमड़े।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार आनंदपुर साहिब में कई बड़े कार्यक्रम करा रही है। मैं पूरी दुनिया के लोगों को आमंत्रित करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान को नमन करें। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि इस पवित्र जगह आने का मौका मिला।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज नगर कीर्तन के रूप में जत्था आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा। इसमें कश्मीरी पंडित शामिल होंगे। गुरु से धर्म की बात कहने जब कश्मीरी पंडित चले थे, उस को दोहराना है। यह जत्था जम्मू, पठानकोट, होशियारपुर होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। ऐसे ही तीन अन्य जत्थे अमृतसर व अन्य जगहों से आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे। यहां ऐतिहासिक समागम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button