शहाबुद्दीन की जमानत हुई रद्द, गिरफ्तारी का…

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर दी है।साथ ही उसे जल्द से जल्द सरेंडर करने के आदेश भी दिए हैं।
खबरों के अनुसार जमानत के खिलाफ पिछले दो दिनों से जारी सुनवाई के बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए शहाबुद्दीन को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
फैसले की जानकारी देते हुए वकील प्रशांत भूषण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों याचिकाओं को मान लिया है और बिहार सरकार को आदेश दिया है कि शहाबुद्दीन को तत्काल जेल भेजा जाए और इस ट्रायल को भी जल्द से जल्द खत्म किया जाए।
बता दें कि सिवान तेजाब हत्याकांड में शहाबुद्दीन को जमानत मिली थी लेकिन इसके खिलाफ प्रशांत भूषण ने हमले में मारे गए तीन युवकों के पिता चंदा बाबू की तरफ से याचिका दायर की थी। इसके अलावा बिहार सरकार ने भी शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ याचिका दर्ज कराई थी।
याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि वो अब तक कहां थी।