शहर में तेज बुखार से पीड़ित एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

शहर में तेज बुखार से पीड़ित एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, वजीरगंज क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज सामने आया है। उसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
उपरहितनपुरवा निवासी महेश कुमार एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित थे। स्थानीय डॉक्टरों के यहां इलाज कराया। सुधार न होने पर परिवारजन उन्हें लेकर लखनऊ गए। वहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वजीरगंज के अचलपुर गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ मोनू (14) पुत्र मो.फारूख गत कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज अयोध्या में चल रहा था। सुधार न होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशुतोष शुक्ल ने बताया कि प्रभावित गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गई है।





