शहर के इस इलाके में नगर निगम की कार्रवाई, फैक्टरी की सील

न्यू बी.आर.एस. नगर के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री को नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई जोन-डी की बिल्डिंग ब्रांच द्वारा इलाके के लोगों की तरफ से वीरवार को कमिश्नर को की गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है। इस मामले में लोधी क्लब रोड स्थित न्यू बी.आर.एस. नगर के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्टरी में कैमिकल स्टोर होने पर आसपास के लोगों द्वारा एतराज जताया गया है।
इसके अलावा देर रात तक मशीनरी चलाने व मुलाजिमों की आवाजाही की वज़ह से परेशानी होने की बात कही गई है जिसके आधार पर नगर निगम कमिश्नर द्वारा जारी ऑर्डर पर बिल्डिंग ब्रांच द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में चल रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ पहले भी कोर्ट केस दर्ज है। हालांकि फैक्टरी के मालिकों ने सीलिंग की कार्रवाई के बाद नगर निगम के ऑफिस पहुंच कर स्पष्ट किया है कि वहां कोई केमिकल युक्त गतिविधि नहीं, बल्कि दवाईयों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।