शहर के आइटीआइ रोड पर एक ही रात तीन घरों से लाखों की चोरी, पढ़े पूरी खबर

शहर के आइटीआइ रोड पर स्थित प्रज्ञापुरम कॉलोनी में एक ही रात तीन घरों में ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी के सिलसिले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के उक्त कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सैनिक संजय कुमार पाठक का कहना है कि वह लोग दीपावली की छुट्टी मनाने मोतीगंज स्थित गांव गए थे। दीपावली के दिन आकर पूजा-पाठ करने के बाद फिर घर चले गए। मंगलवार की शाम जब वह घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर से दस सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कंगन, झुमकी, माथ बेंदी, करधन के साथ ही 80 हजार रुपये व बैंक, मकान से संबंधित कागजात व अन्य सामान चोरी गए हैं। इसी कॉलोनी के राजेश कुमार सिंह व कौशलेंद्र कांत सिंह के घर में भी ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कोतवाल आलोक राव ने पहुंचकर जानकारी हासिल की है। बताया कि चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही राजफाश किया जाएगा। इनसेट
यहां भी पुलिस खाली हाथ
– गत 24 अक्टूबर को शहर के पोर्टरगंज बाजार में आभूषण की दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में भी पुलिस खाली हाथ है। यहां पर लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद भी कोई असर नहीं दिखा। सीओ सिटी कृपाशंकर का कहना है कि पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।