शपथग्रहण से पहले ही हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका, NRC को लेकर कहा…

 झारखंड में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन के बहुमत में आने के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज यानी रविवार को मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई कद्दावर नेताओं और उद्योगपतियों सहित कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आने की उम्मीद है.

शपथग्रहण से पहले हेमंत का बड़ा ऐलान, NRC संभव नही

CRPF जवानों को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, जानकर हर भारतवासी हुआ खुश

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि एनआरसी लागू करने योग्य नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि पूरा देश नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. हेमंत ने कहा कि ये तब हो रहा है जब हमारा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हम नोटबंदी की तरह लोगों को एक बार फिर से कतार में नहीं खड़ा कर सकते हैं. हेमंत ने कहा कि आखिर ऐसे कानून की जरूरत क्या है, नोटबंदी के दौरान कई लोगों की जान गई थी, उसकी जम्मेदारी कौन लेगा. मौजूदा सरकार विरोध की आवाज को पुलिस फोर्स के जरिए दबा रही है. ये लोकतंत्र नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button