शनिदोष दूर करते हैं महाबली हनुमान, जपें ये 12 दिव्‍य नाम…

महाबली हनुमान ऐसे देव हैं जिन्‍होंने एक छलांग में समंदर पार करके माता सीता का पता लगा लिया था, लक्ष्मण के प्राण बचाकर श्री राम के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी. ऐसे कहा जाता है कि हनुमान अभी भी सशरीर धरती पर हैं. शनिवार को हनुमान जी पूजा से शनिदोष मिट जाते हैंशनिदोष दूर करते हैं महाबली हनुमान, जपें ये 12 दिव्‍य नाम...

भगवान राम के परम भक्‍त प्रभु हुनमान के ऐसे दिव्य 12 नामों को जानिए, जिनसे आपके दुख-दर्द दूर हो जाएंगे.

प्रभु हनुमान करो कल्याण
– हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देव माने जाते हैं. माना जाता है कि ये चिरंजीवी हैं और आज भी जीवित हैं.
– अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला. इसी वरदान और अपने ईष्ट श्रीराम की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं.
– हनुमान जी की उपासना तुरंत फलदायी होती है. हनुमान जी की उपासना हर तरह के संकट का नाश करती है.

हनुमान जी के 12 नाम
यूं तो हनुमान जी के बहुत सारे नाम हैं लेकिन आनंद रामायण में इनके विशेष 12 नाम बताए गए हैं. ये नाम हैं – हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीताशोकविनाशन, लक्षमणप्राणदाता और दशग्रीवदर्पहा. हर नाम की अलग-अलग महिमा है और अलग-अलग प्रयोग भी है. ये नाम संयुक्त रूप से एक साथ प्रयोग करने से विशेष तरह के लाभ होते हैं

शनिवार को भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो…

कब लें हनुमान जी के ये 12 नाम
– प्रातःकाल, रात में सोने के पहले, नये कार्य के आरम्भ के पहले. या यात्रा की शुरुआत के पहले हनुमान जी के 12 नाम लें. 
– पीले कागज़ पर लाल रंग से हनुमान जी के 12 नाम लिखें. इन नामों को घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थान पर भी लगा सकते हैं.
– भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखकर इसे लॉकेट की तरह गले में धारण कर सकते हैं.
– इन नामों का प्रयोग करने से व्यक्ति की दसों दिशाओं और आकाश पाताल से रक्षा होती है.
– प्रातःकाल ये नाम लेने से व्यक्ति दीर्घायु होता है. दोपहर को ये नाम लेने से धनवान होता है. रात को ये नाम लेने से विरोधी परास्त होते हैं, शत्रु शांत होते हैं.
– हनुमान जी के 12 नाम मनोकामनाओं को पूरा करने वाले हैं. इन बारह नामों का रोज प्रातः 9 बार जाप करना चाहिए.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button