शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मैं पार्टी का वह 12वां खिलाड़ी हूं, जो दिल की बात करता हूं

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को गुजरात चुनाव पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह कुछ कहेंगे तो यह अनुशासनहीनता होगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं कभी अपनी पार्टी का स्टार कैंपेनर हुआ करता था, लेकिन अब मुझे रोक कर रखा गया है। मैं नहीं जानता कि मुझे क्यों रोक कर रखा गया है।’
गुजरात में पार्टी के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में भी पार्टी ने प्रचार के लिए इतने ही मंत्री उतारे थे, लेकिन परिणाम क्या हुआ।
सांसद ने पीएम मोदी के मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मन की बात पर किसी का कॉपीराइट है, इसलिए मैं दिल की बात करता हूं। मालूम हो कि पिछले काफी समय से शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पार्टी में हाशिये पर चल रहे हैं।