शख्स के पेट में घुसा सरिया, पर जैसे ही आगे बढ़ा वीडियो सच्चाई आई सामने

आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा कि किसी लड़ाई के सीन में हीरो या विलन को चाकू या सरिया मार दी जाती है, खून बहता है और सीन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन असल में वो सब नकली होता है।

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों को हैरान भी कर देते हैं और हंसा भी जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपने पेट में आयरन रॉड घुसाने का स्टंट करता है। देखने वालों की तो जैसे सांसें थम जाती हैं, लेकिन आखिर में सच्चाई सामने आती है तो सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा कि किसी लड़ाई के सीन में हीरो या विलन को चाकू या सरिया मार दी जाती है, खून बहता है और सीन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन असल में वो सब नकली होता है। शूटिंग के वक्त हर चीज एक्सपर्ट की निगरानी में होती है ताकि किसी को चोट न लगे। अब इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है। बस फर्क इतना है कि ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम रील है।

लड़के के पेट में घुसा सरिया?

वीडियो की शुरुआत में एक बंदा कैमरे के सामने खड़ा है, जिसने ऐसा दिखाया है मानो उसके पेट में सरिया आर-पार हो गई हो। चेहरे पर दर्द का एक्सप्रेशन, हाथों से पेट पकड़ना और तड़पने की एक्टिंग देखकर पहले तो कोई भी डर जाए। लेकिन जब कैमरा थोड़ा ज़ूम होता है, तब खेल समझ में आता है। पेट के पास वाले हिस्से पर टमाटर सॉस लगा होता है, जिसे वह खून की तरह दिखा रहा होता है। करीब 14 सेकंड तक वह पूरे जोश में एक्टिंग करता रहता है, और फिर अचानक अपनी टी-शर्ट के अंदर से सरिया निकाल देता है।

खुल जाता है वीडियो के पीछे का राज

बस, यहीं से वीडियो का राज खुल जाता है। जो सरिया पेट में घुसी हुई लग रही थी। वो असल में एक खास तरह की ट्रिक रॉड थी, जो फिल्मों में स्टंट के लिए इस्तेमाल होती है। इस रॉड के बीच में एक खाली हिस्सा बनाया गया होता है ताकि इंसान का पेट उसके बीच में फिट हो जाए। कैमरे के एंगल से ऐसा लगता है जैसे सरिया सच में शरीर के आर-पार चली गई हो।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो के आखिर में जब ये सच्चाई सामने आती है तो लोगों के रिएक्शन देखने लायक होते हैं। किसी को हँसी आती है, तो कोई कमेंट में अपनी पहली प्रतिक्रिया बताने लगता है। यूजर्स के रिएक्शन भी काफी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, “सच बताओ, एक पल के लिए किसे लगा कि ये रियल है?” दूसरे ने मजाक किया, “भाई टोमैटो केचप वेस्ट मत करो!” किसी ने कहा, “दुनिया में एक से बढ़कर एक नमूने हैं।” वहीं एक महिला यूजर ने लिखा, “मैं तो अभी भगवान से कहने वाली थी कि इसकी आत्मा को शांति मिले।” वीडियो के कैप्शन में क्रिएटर ने लिखा है, “फिल्मों में यही ट्रिक करते हैं।” यानी उन्होंने खुद बताया कि यह सब एक्टिंग और विजुअल ट्रिक का खेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button