वैट घटाने की मांग को लेकर झारखंड के पेट्रोल पंप बंद
रांची, 1 अक्टूबर | झारखंड के करीब 1,200 पेट्रोल पंप मूल्यवर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग के समर्थन में सोमवार को 12 घंटे के लिए बंद हैं। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा है कि कीमतों में वृद्धि के कारण डीजल की बिक्री घट रही है।
संघ के सदस्य शशि भूषण राय ने बताया, “जब से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार झारखंड की सत्ता में आई है, उसने पेट्रोल और डीजल पर वैट को 18 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी कर दिया। राज्य में डीजल की बिक्री 25 फीसदी घट गई है।”
उन्होंने कहा, “इसके अलावा सरकार एक रुपये प्रति लीटर सेस अलग से वसूलती है। अगर वैट को घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए, तो बिक्री बढ़ेगी, जिससे सरकार को भी फायदा होगा।”
The post वैट घटाने की मांग को लेकर झारखंड के पेट्रोल पंप बंद appeared first on Viral News.