वैक्सिंग के बाद होनेवाली जलन को इन उपायों से करे दूर
आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है waxing के बाद होने वाले रशेस को कम करने के उपाय। त्वचा से वैक्स को हटाने के बाद यदि खून बहने की समस्या आती है तो एक बर्फ का टुकड़ा लें और तुरंत लाभ प्राप्त करने के लिये प्रभावित क्षेत्र पर रगड़ें इससे सम्स्या में आराम मिलेगा। त्वचा पर ठंडा कपड़ा रखें गर वैक्सिंग के बाद आपकी स्किन में काफी देर तक जलन और लाली महसूस हो तो कोल्ड कंप्रेस त्वचा पर लगाएं।
इससे त्वचा की जलन और लाली कम हो जायेगी। वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन की केयर अच्छी तरह से करनी चाहिये। इसे हल्के हल्के हाथों से ठंडे पानी से धोइये। याद रहे कि इस दौरान किसी भी प्रकार का साबुन या स्क्रब ना यूज़ करें नहीं तो स्किन में कैमिकल फैल जाएगा और नुकसान होगा।
ध्यान देने वाली बात ये है कि वैक्सिंग के बाद सूरज की धूप में ना निकलें। और हो सके तो गरम पानी से नहाएं भी नहीं वरना आपकी स्किन पर जलन और खुजली शुरु हो सकती है। अगर आप को बाहर निकलना हो तो आप घर आते ही हाथों में आइसक्यूट लगाएं। बहुत सारी स्किन की समस्या को दूर करने के लिये एलो वेरा जेल काफी अच्छा हेाता है।
इससे आप एजिंग को दूर कर सकती हैं, स्किन को नमी पहुंचा सकती हैं साथ ही स्किन की जलन और उसके रंग को निखार सकती हैं। वैक्सिंग के बाद स्किन पर एलो वेरा जेल जरुर लगाएं। आपकी त्वचा अन्य दिनों कि अपेक्षा मासिक धर्म के दिनों में अधिक संवेदनशील हो जाती है? यह अधिकतर लोगों द्वारा ज्ञात नहीं है लेकिन यह त्वचा पर गांठो के आने के कई कारणों में से शीर्ष कारण है। अत: हो सके तो इन दिनों में भद्दे गांठों से बचने के लिये वैक्सिंग की प्रक्रिया इन दिनों में न करें।