वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम घोषित, 2 बड़े खिलाड़ी बाहर, 4 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
नई दिल्ली ।। 4 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा हाल ही में भारत के 15 खिलाड़ियो की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अक्टूबर को तो दूसरे मैच 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक जारी रहने वाले वेस्टइंडीज के इस भारत दौरे में 2 टेस्ट मैचों के साथ साथ 5 वनडे और 3 टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित भारतीय टेस्ट टीम की जानकारी नीचे दी गई है।
पढ़िए- इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में बनाया था नाबाद 304 रन, मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह
वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम से भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को बाहर किया गया है। इनकी जगह टीम में कई नए चेहरे शामिल हुए है।
भारतीय टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल जैसे नये चेहरे शामिल किए गए है साथ ही मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को भी टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इन खिलाड़ियो में से किसे भारतीय प्लेइंग XI में जगह मिलती है यह तो मैच के दौरान ही तय होगा।
भारतीय टेस्ट टीम कुछ इस प्रकार
विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
फोटो- फाइल