अभी अभी: इस फेमस न्यूज़ चैनल पर सरकार ने लगाया बैन, दिखा रहा फेक न्यूज़!
काराकस। वेनेजुएला सरकार ने सच को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप में अमरीकी चैनल सीएनएन का स्पैनिश भाषा का प्रसारण बंद कर दिया है। वेनेजुएला के दूरसंचार नियामक कोनाटेल ने ‘सीएनएन एन एस्पानोल’ चैनल का प्रसारण बंद किए जाने की घोषणा की। इसके कुछ ही मिनटों बाद कुछ केबल प्रदाताओं ने चैनल का प्रसारण बंद कर दिया।
सीएनएन ने सरकार विरोधी कई रिपोर्टों से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नेतृत्व वाली सरकार की नाराजगी मोल ली है। उसने एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया था कि वेनेजुएला का पासपोर्ट और वीजा इराकी दूतावास में अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं।
सीएनएन ने लाइव टेलीविजन पर एक स्कूली छात्र द्वारा स्कूलों की समस्याएं बताने और भूख के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों के बेहोश होने संबंधी रिपोर्ट दिखाने से नाराज मादुरो ने चैनल पर छात्र के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था और गत सप्ताहांत सीएनएन को वेनेजुएला से बाहर चले जाने को कहा था।
कोनाटेल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘ वे बदनाम कर रहे हैं और सच को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। वेनेजुएला और उसके संस्थानों की संप्रभुता के खिलाफ उकसाऊ प्रसारण कर रहे हैं। कोनाटेल एहतियाती तौर पर देश की सीमा के अंदर चैनल का प्रसारण निलंबित करने का आदेश देता है। ‘
सीएनएन ने इस मामले को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।