वृक्षाभूषण अभियान के तहत जिले के कई स्थानों पर पौधरोपण करके उसकी सुरक्षा का लिया संकल्प

दैनिक जागरण के वृक्षाभूषण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर पौधरोपण करके उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

मसकनवा : बीपी इंटर कालेज पटखौली में राज्य पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व प्रबंधक डॉ. आरसी यादव, रामबरन, आरती गुप्ता, रामसागर आदि ने पौधरोपण किया। खरभान वर्मा, राधेश्याम पांडेय, निर्मला, ऊषा गुप्ता, रवि तिवारी, रमेश वर्मा आदि ने पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

खरगूपुर : वृक्षाभूषण अभियान के अंतर्गत खरगूपुर नगर पंचायत स्थित हिदू धाम ने बजरंग दल के विभाग संयोजक धर्मेंद्र मिश्र सहित वेद प्रकाश गुप्त, शिवकुमार मिश्र, अतुल मोदनवाल, सुरेश कुमार, अयोध्या प्रसाद पांडे ने पौध रोपित किया।

कर्नलगंज : हीरापुर शाहपुर में उपनिदेशक उद्यान विभाग अनीश श्रीवास्तव व इंस्पेक्टर अनिल शुक्ल के साथ कर्णप्रताप तिवारी व कैलाशनाथ तिवारी सहित अन्य लोगों ने पौध रोपित किया। उपनिदेशक ने बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर के ग्रामीणों को पौध रोपित करने के लिए निश्शुल्क आंवला, अमरूद, अर्जुन, शहजन, बेर, सेमर, कटहल व नींबू सहित अन्य 2200 पौध उद्यान विभाग ने उपलब्ध कराया है। पौधरोपण की मॉनिटरिग भी की जाएगी। नित्यानंद तिवारी, रामजी तिवारी, अमित तिवारी, हरिश्चंद्र, पाटनदीन, काली प्रसाद दुबे एवं दीपक तिवारी मौजूद रहे।

मनकापुर : कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रधानाध्यापक कल्पना सिंह, सहायक अध्यापक मधु कुमारी, अनीता मिश्रा, अनामिका शर्मा, कोमल, अर्चना, खुशबू, पूर्णिमा ने पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button