वीवीआईपी चॉपर घोटाला मामले में ED ने कोर्ट से कहा, जारी है ‘आरजी’ की  तलाश

ईडी ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि वह अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले की जांच के दौरान सामने आए ‘आरजी’ नाम वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि यह नाम 3600 करोड़ रुपये के इस हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच के दौरान कई बार सामने आ चुका है। ईडी ने यह बात इस मामले में गिरफ्तार किए गए सुशेन मोहन गुप्ता का रिमांड 6 दिन के लिए बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कही। अदालत ने ईडी के तर्क सुनने के बाद सुशेन का रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दिया।

पटियाला हाउस अदालत के विशेष जज अरविंद कुमार के सामने ईडी के विशेष सरकारी अभियोजकों डीपी सिंह ओर एनके माट्टा ने कहा, एजेंसी को ‘आरजी’ नाम के व्यक्ति की तलाश है, जिसके साथ  2004 से 2016 के बीच 52 करोड़ रुपये के लेनदेन की एंट्री गुप्ता की डायरी में दर्ज की गई है। सिंह और माट्टा ने अदालत से कहा कि गुप्ता की रिमांड अवधि बढ़ाए जाने की जरूरत है, क्योंकि वह जानबूझकर अपनी डायरी में दर्ज संक्षिप्त शब्दों का गलत ब्योरा देकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। दोनों ने कहा, इन संक्षिप्त शब्दों में किसी ‘आरजी’ का भी जिक्र है, जो कई पेजों पर और यहां तक कि पेन ड्राइव डाटा में भी दर्ज पाया गया है। 

एजेंसी ने अदालत से कहा कि सुशेन ने महज एक ‘आरजी’ को जानने की बात कही है, जो रजत गुप्ता है। हालांकि रजत ने आरजी के नाम से दर्ज किसी भी लेनदेन को पहचानने से इनकार किया है और कहा है कि वह डायरी में दर्ज आरजी नहीं हैं। ईडी ने अदालत से कहा कि सुशेन इस मामले में सत्य नहीं बता रहा है और न ही डायरी में दर्ज एंट्रियों में मौजूद असली आरजी की पहचान बता रहा है। ईडी ने यह भी कहा कि वह गुप्ता का सामना तिहाड़ जेल में बंद अधिवक्ता गौतम खेतान से भी कराएगी। दोनों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।  

जबरन किसी खास ‘आरजी’ का नाम सुनना चाहती है ईडी : बचाव पक्ष

हालांकि गुप्ता के अधिवक्ता पीवी कपूर ने ईडी के रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि ईडी अब तक गुप्ता से आठ दिन पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ईडी चाहती है, गुप्ता किसी आरजी का नाम पूछताछ में स्वीकार करे। वह पूछताछ के दौरान ईडी को बता चुका है कि जिस डायरी में आरजी के नाम से 52 करोड़ रुपये की एंट्री है वह उसकी नहीं है और न उसने एंट्री की है। वह आरजी नाम से केवल रजत गुप्ता को जानता है। रजत गुप्ता भी इस लेनदेन से कोई ताल्लुक न होने की बात बता चुका है। ईडी के दिमाग में आरजी नाम का कोई दूसरा शख्स है, जिसका नाम वह गुप्ता से सुनना चाहती है।

कांग्रेस के लिए नई परेशानी, कमलनाथ के भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया

वीवीआईपी चॉपर घोटाले की जांच ने कांग्रेस के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है। ईडी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को इस घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बात की जानकारी ईडी ने बुधवार को अदालत को दी। ईडी ने कहा कि हिंदुस्तान पॉवरप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रतुल पुरी का सामना इस मामले में गिरफ्तार बिचौलिये सुशेन मोहन गुप्ता से कराया जाएगा। पुरी को बुधवार को ही जांच में शामिल होने का आदेश दिया गया था। हालांकि पुरी की तरफ से उसकी कंपनी ने बयान जारी कर उनका इस मामले से किसी भी तरह का जुड़ाव होने से इनकार किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पुरी का नाम इस मामले में सरकारी गवाह बने एक अन्य बिचौलिये राजीव सक्सेना की तरफ से किए गए खुलासों में सामने आया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button