जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल, इस वीडियो की सच्चाई
कभी-कभी दुनिया में ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो हैरान कर देती हैं, लेकिन जब बाद में उसकी सच्चाई सामने आती है तो वो और भी ज्यादा हैरान करने वाली होती है। कुछ ऐसा ही हुआ है चीन में। दरअसल, यहां बहने वाली एशिया की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी नदी में लोगों को एक रहस्यमयी काले रंग का ‘जीव’ तैरता नजर आया, लेकिन जब उसकी सच्चाई खुली तो सब दंग रह गए।
KBC के सवाल पर ट्रोल होने के बाद, सोनाक्षी सिन्हा ने कही ये बड़ी बात…
सोशल मीडिया पर जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उस ‘जीव’ को ‘पानी वाला राक्षस’ समझ लिया। कुछ लोगों का कहना था कि प्रदूषण की वजह से इस रहस्यमयी जीव का जन्म हुआ है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे पौराणिक राक्षस तक बता दिया। वैज्ञानिकों के हवाले से लिखते हुए इन थ्योरीज को बकवास बताया और कहा कि यह पानी में पाया जाने वाला विशालकाय सांप हो सकता है। जब इसे बाहर निकाला गया तो सभी हैरान रह गए। ऐसा जीव कभी किसी ने नहीं था। जब इसे बाहर निकाला तो ये 65 फुट बड़ा एयरबैग निकला।