भारत का पलड़ा भारी, कोहली खुद कर सकते है पारी की शुरुआत

किंग्सटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। टीम इंडिया जीत के साथ कैरेबियाई दौरे का अंत करना चाहेगी।भारतीय कप्तान विराट कोहली

मेजबान टीम को भले ही क्रिस गेल की वापसी से मजबूती मिलेगी, लेकिन पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने का अनुमान है। गेल 15 महीनों बाद कैरेबियाई टीम में वापसी करेंगे, लेकिन खराब फॉर्म और चोट के चलते आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

वेस्टइंडीज टीम टी20 विश्व चैंपियन है और टीम में गेल के अलावा मार्लोन सैमुअल्स, सुनील नरेन और सैमुअल बद्री के कप्तान के रूप में कार्लोस ब्रैथवेट मौजूद रहेंगे। इसके अलावा टीम में इविन लुईस मौजूद रहेंगे जिन्होंने पिछले वर्ष फ्लोरिडा में भारत पर जीत में 49 गेंदों में शतकीय पारी (100) खेली थी।

कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं और इस मैच में विंडीज के खिलाफ भी शिखर धवन के साथ यह दायित्व संभाल सकते हैं।

Back to top button