विराट कोहली के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट: त्रिनिदाद

भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली का नाबाद शतक (114*) काम आया, लेकिन त्रिनिदाद से बुरी खबर ये आई कि कोहली के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट है. दरअसल, भारतीय पारी के 27वें ओवर में केमार रोच का बाउंसर विराट कोहली के दाहिने हाथ के अंगूठे पर जा लगा. गेंद लगने के बाद दर्द से कराहते हुए कोहली ने फिजियो की ओर इशारा किया. पता चला कि गेंद लगने के बाद विराट के अंगूठे का नाखून उखड़ गया है. 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब यह घटना घटी तो कोहली 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उपचार के बाद वह क्रीज पर डटे रहे और भारत को 35 ओवरों में 255 के लक्ष्य तक ले जाने में सफल रहे. भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गई, कहीं कोहली के अंगूठे में फ्रैक्चर तो नहीं. आखिरकार मैच के बाद विराट ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और 22 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं. कोहली ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई फ्रैक्चर है, अन्यथा मैं (बल्लेबाजी) जारी नहीं रख पाता. मुझे नाखून में चोट लगी थी. पहला टेस्ट शुरू होने तक मैं ठीक हो जाऊंगा.’

 

Back to top button