विराट-अनुष्का ने एक-दूसरे से किया ये वादा, हुआ VIDEO वायरल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कैमेस्ट्री देखते ही बनती है. अगर दोनों एक साथ हो तो फिर यह चर्चा का विषय बनना तय है. हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी के मंडप में वचन लिए हैं. लेकिन, अपनी शादी में नहीं बल्कि एक कमर्शियल ऐड शूट के दौरान.

विराट-अनुष्का ने एक-दूसरे से किया ये वादा, हुआ VIDEO वायरल

दरअसल, इस ऐड शूट के दौरान विराट और अनुष्का एक दूसरे को वचन देते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच गजब की कैमेस्ट्री देखने को मिली है. इस तरह के ऐड शूट के जरिए इस दोनों ने अपने फैंस को खास तोहफा भी दिया है.

आपको बता दें कि इस ऐड शूट का वीडियो विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे डेढ़ लाख लोगों द्वारा लाइक किया गया है. जबकि वीडियो को करीब 13 लाख बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो में एक कपल की शादी हो रही है जिसके साथ-साथ विराट और अनुष्का भी एक दूसरे से वचन लेना शुरू कर देते हैं. शादी कर रहे कपल को देखने के बाद विराट से अनुष्का पूछती हैं- यह दोनों एक-दूसरे को क्या प्रॉमिस कर रहे होंगे.

इस पर विराट अनुष्का से कहते हैं, ‘मैं वचन देता हूं कि महीने के 15 दिन खाना मैं बनाउंगा.’ इसपर अनुष्का, विराट से कहती हैं, ‘मैं वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी.’ 

अगले वचन में अनुष्का कहती हैं, ‘मैं वचन देती हूं कि तुम्हारे सारे सीक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर अपने दिल में रखूंगी.’ इस पर विराट कहते हैं, ‘मैं तुम्हें बदलने की कोशिश कभी नहीं करुंगा.’

फिर अनुष्का बोलती हैं, ‘मैं तुम्हें कभी-कभी कैरम में जीतने दूंगी.’ फिर वचन देते हुए विराट कहते हैं,’मैं किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नहीं देखूंगा.’

इसे भी देखें:- BIG BOSS11 के लिए ढिंचैक पूजा ने गाया ये पहला गाना, तो salman ने दी ये धमकी: विडियो

इसके बाद अनुष्का विराट से वचन लेती हैं, ‘वह उन्हें ‘जानू’, ‘शोना’, ‘बेबी’, ‘क्यूटी’ जैसे निकनेम कभी नहीं देंगे. विराट, अनुष्का से कहते हैं, “मैं हमेशा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा.’ जवाब में अनुष्का कहती हैं, ‘नहीं भी रखोगे तो चलेगा.’ आखिर में विराट कहते हैं- मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा. यहां अनुष्का शर्माते हुए कहती हैं- मैं भी.’

आपको बता दें कि विराट और अनुष्का की लव स्टोरी की शुरुआत 2013 में हुई थी. इसके बाद जब विराट साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर में क्रिकेट खेलने के लिए गए थे तब अनुष्का भी उनके साथ वहां मौजूद रहती थीं और मैच देखने स्टेडियम में भी आती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button