विधायक-प्रमुख की तनातनी में एसडीएम को मिली कटरा बाजार की जिम्मेदारी

माधोपुर/गोंडा। कटरा बाजार ब्लॉक में भाजपा विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख युगरानी के प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला के समर्थकों के बीच विवाद के बाद बीडीओ को हटाकर एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार को ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है। इस बदलाव से ग्राम प्रधान व ग्रामीण विकास कार्य के प्रभावित होने की आशंका में चिंतित हैं।
ब्लॉक क्षेत्र की 74 ग्राम पंचायतों में से इस समय 19 में मनरेगा कार्य संचालित हो रहे हैं। इनमें छह गांवों में मिट्टी कार्य और 13 में व्यक्तिगत कार्य हो रहे हैं। विगत चार दिनों में मात्र दो गांवों से ही मजदूरों की मांग आई है। विकास कार्यों की यह सुस्ती ग्रामीणों और प्रधानों के लिए चिंता का विषय बन गई है।
एक ग्राम प्रधान ने बताया कि जब माहौल राजनीतिक टकराव का हो, तो विकास कार्यों की गति स्वतः धीमी हो जाती है। ठेकेदार और मजदूर भुगतान में देरी की आशंका से दूरी बनाने लगते हैं। यदि यह खींचतान लंबी चली तो मनरेगा जैसी योजनाओं पर सबसे अधिक असर होगा।
भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान पर विपक्षी दल भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसे पंचायत चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। पुलिस और प्रशासन उच्चाधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि राजनीतिक तनाव जितना लंबा खिंचेगा, उतना ही ग्राम पंचायतों के विकास और मनरेगा कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लगता जाएगा।
बीडीओ के बदले गए कार्यक्षेत्र
सीडीओ अंकिता जैन ने पांच बीडीओ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। उन्होंने बताया कि झंझरी के बीडीओ सत्य प्रकाश पांडेय को मुजेहना, संयुक्त बीडीओ वीरेंद्र कुमार मिश्रा को झंझरी, मुजेहना के बीडीओ विजय कुमार मिश्र को इटियाथोक, मुख्यालय पर तैनात बीडीओ अभय कुमार सिंह को रुपईडीह, मानूलाल यादव को छपिया में तैनात किया गया है। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार जनार्दन प्रसाद यादव को कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा झंझरी की जिम्मेदारी दी गई है।