विदेशों में हाउसफुल है केसरी 2, Jaat पर ग्रहण लगाने के लिए चाहिए 3 करोड़

अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ अब धीरे-धीरे इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी जलियांवाला बाग की कहानी को जानने का प्रयास देशभर की ऑडियंस कर रही है, यही वजह है कि फिल्म विदेशों तक में हाउसफुल है।

रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड केसरी चैप्टर 2 के शोज विदेशों में हाउसफुल जा रहे हैं। इस फिल्म का मंगलवार तो बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही शानदार रहा। अक्षय कुमार की मूवी जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तोड़ने से कितनी दूर है और मूवी ने मंगलवार को टोटल कितनी कमाई की है, यहां पर पढ़ें हर एक डिटेल:

मंगलवार को विदेशों में तूफान लेकर आई केसरी 2
अक्षय कुमार के साथ-साथ उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का मंगल काफी शुभ रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जितनी तेज छलांग लगाई, उससे दोगुनी कमाई केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड की। सोमवार तक 108 करोड़ कमाने वाली केसरी 2 ने मंगलवार को विदेशों में 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

ऑस्ट्रेलिया से लेकर मलेशिया, न्यूजीलैंड, लंदन और अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देशों में रिलीज होने वाली केसरी चैप्टर 2 के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड 12 दिनों के अंदर टोटल 112 करोड़ तक की कमाई कर ली है।

वर्ल्डवाइड 112 करोड़ 
इंडिया नेट 70.8 करोड़
इंडिया ग्रॉस 84.3 करोड़
ओवरसीज 27.7 करोड़
सिंगल डे वर्ल्डवाइड4 करोड़

जाट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केसरी 2 को चाहिए 3 करोड़
इस वक्त जाट और केसरी 2 के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन अब सनी देओल और अक्षय कुमार की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की इस लड़ाई में अजय देवगन की रेड 2 (Raid 2 Movie) भी शामिल होने वाली है। रेड 2 कल यानी कि 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में ये फिल्म ‘केसरी 2’ की कमाई के रास्ते में कांटे बिछा सकती है।

जाट और केसरी 2 की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टक्कर के बारे में बात करें तो, इस अक्षय कुमार की फिल्म को सनी देओल की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 3 करोड़ टोटल चाहिए। जैसे ही केसरी 2, 115 करोड़ कमाएगी, वैसे ही सनी देओल की फिल्म का रिकॉर्ड टूट जाएगा। ओवरसीज मार्केट में ये फिल्म जाट के मुकाबले अच्छी कमाई कर रही है।

Back to top button