अगर इन जगहों पर घूमने जा रहे है तो न करें ये गलतियां!
हर शहर की अपनी संस्कृति और अपने ही कायदे- कानून होते है। इसलिए विदेश घूमने जाना हो तो हजार बार सोचना पड़ता है। उन जगह की पूरी जानकारी रखनी पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताएंगे, जिनके कायदे और कानून को जानना बहुत जरूरी है।
– जर्मनी
जर्मन लोग समय के पाबंद होते हैं। यह किसी भी काम के लिए पांच मिनट भी लेट होना पसंद नहीं करते। इसलिए बेहतर है कि किसी मीटिंग के लिए जा रहें है तो निश्चित किए समय पर ही जाएं।
– फ्रांस
फ्रांस लोग सलीके से खाने पर बड़ा जोर देते है। अगर आप-पास कोई किसी से खाते समय सुड़क सुड़क आवाज आने लगे तो सभी उसकी तरफ घूरने लगते है।
-आइसलैंड
यहां आपको किसी भी स्विमिंग पूल पर जूते उतारने होंगे और फिर पूल में दाखिल होने से पहले नहाना होगा। अगर ऐसा न किया जचाए तो स्थानीय लोग नाराज हो जाते है।
– तुर्की
वैसे तो अंगूठा दिखाने का मतलब है कि सब ठीक है लेकिन तुर्की में अगर आपने ऐसा किया तो आपको समलैंगिक समझा जा सकता है।
– चीन
किसी चीनी व्यक्ति से मिलने जाएं तो तोहफा में फूल कभी न लेकर जाए क्योंकि यहां फूल किसी की मौत पर दिए जाते हैं।
– सिंगापुर
यहां साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। इसलिए यहां सार्वजनिक परिवहन में या ट्रेन स्टेशन पर खाने पीने और धूम्रपान से परहेज करें। यहां सड़कों पर च्युइंगम फैंकना गैर कानूनी है।
– अमेरिका
अमेरिका में टिप देना न भूलें। अगर आप किसी रेस्त्रां में जितना आपका बिल आया है, उसका 10 या 12 प्रतिशत टिप के तौर पर दें।
ये भी पढ़ें: संजय सिंह बोले- योगी सरकार में आम बात हो गई हैं लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं
– इथियोपिया
इथियोपिया में खाना खिलाने पर बहुत जोर दिया जाता है इसलिए वहां घूमने जाएं तो खूब खाने के लिए तैयार रहिए।