अब भारत लौटेंगे विजय माल्या !!

एक समय King Of Good Times कहे जाने वाले विजय माल्या की स्थिति से आज हर कोई वाकिफ है। वो कंगाल हो चुके हैं और उन्होने भारतीय बैंकों से लिया हुआ कर्ज़ भी अब तक नहीं लौटाया है । उनके ऊपर 9000 करोड़ से ज़्यादा कर्ज़ है ।

अब भारत लौटेंगे विजय माल्या !!हमने विजय माल्या जैसे कई किस्से यूपीए सरकार के दौरान भी सुने थे परंतु हर बार आरोपो भाग निकालने में कामयाब हुआ करते थे । इस बार मोदी सरकार ने बेहद कड़े कदम उठाए हैं जिससे माल्या का बच पाना बेहद मुश्किल लग रहा है ।

मोदी सरकार ने इस मसले पर सीबीआई और केन्द्रीय अजेंसियों पर दबाव बनाया जिसका नतीजा अब बाहर आता हुआ दिख रहा है। माल्या की भारत में बड़ी संपत्तियाँ अब जब्त कर ली गयी हैं । इसे से परेशान हो गए माल्या अब भारत आने की तयारी में दिख रहे हैं । उन्होने दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट में इसपर याचिका भी दर्ज कर दी है ।

भारत आते ही विजय से पूछताछ और कारवाई की जा सकती है । विजय भारत की राज्य सभा के सदस्य के तौर पर डिप्लोमेटिक वीजा के साथ UK गए थे ।  उनका लंदन जाना टैक्स बचाने का तरीका बताया गया है  ।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button