विकसित भारत बिल्डथॉन के लिए बढ़ी पंजीकरण तिथि

शिक्षा मंत्रालय ने विकसित भारत बिल्डथॉन के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब इच्छुक प्रतिभागी नई तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

Viksit Bharat Buildathon 2025 Registration: शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों के छात्रों को शामिल करने के लिए आयोजित एक राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन, “विकसित भारत बिल्डथॉन” के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।

पहले, पंजीकरण प्रक्रिया 6 अक्तूबर को समाप्त होने वाली थी।

अब तक का सबसे बड़ा स्कूल हैकथॉन, बिल्डथॉन, देश भर के 2.5 लाख स्कूलों के एक करोड़ से अधिक छात्रों को चार विषयों के तहत प्रोटोटाइप बनाने, डिजाइन करने और विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा।

23 सितंबर को किया गया बिल्डथॉन का शुभारंभ
इस हैकथॉन का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से किया जा रहा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत के सबसे बड़े छात्र नवाचार आंदोलन, विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए देश भर के छात्रों द्वारा पंजीकरण 11 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।”

बिल्डथॉन का शुभारंभ 23 सितंबर को किया गया। लाइव बिल्डथॉन 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा और विजेताओं की घोषणा दिसंबर में की जाएगी।

बिल्डथॉन कक्षा 6-12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से टीमों में शामिल होने, रचनात्मक ढंग से सोचने तथा वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने वाले विचारों और प्रोटोटाइपों को विकसित करने का आह्वान करता है।

छात्र राष्ट्रीय महत्व के चार विषयों पर काम करेंगे: आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर प्रणालियों और समाधानों का निर्माण; स्वदेशी – स्वदेशी विचारों और नवाचार को बढ़ावा देना; वोकल फॉर लोकल – स्थानीय उत्पादों, शिल्प और संसाधनों को बढ़ावा देना; और समृद्धि – समृद्धि और सतत विकास के मार्ग बनाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button