बड़ी खबर: वायुसेना की सर्च टीम AN-32 की क्रैश साइट पर पहुंची, विमान हादसे में कोई नहीं बचा जिंदा
वायुसेना की सर्च टीम आज यानी गुरुवार सुबह AN-32 की क्रैश साइट पर पहुंच गई है. उन्हें कोई जीवित नहीं मिला है. इसके बारे में सेना ने विमान में सवार सभी 13 यात्रियों के परिवारों को सूचना दे दी है.
बीजेपी अध्यक्ष के लिए पार्टी नेताओं संग अमित शाह ने शुरू की बैठक, आ सकता है ये बड़ा फैसला…
3 जून को असम के जोरहाट से उड़े AN-32 का मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास मिला था. इसके बाद क्रैश साइट पर पहुंचने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सर्च टीम पहुंच नहीं पा रही थी. बुधवार को 15 पर्वतारोहियों को एमआई-17s और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) से लिफ्ट करके मलबे वाली जगह के नजदीक तक पहुंचाया गया. गुरुवार सुबह टीम क्रैश साइट पर पहुंची.