वायरल हुए फोटो-वीडियो,भीषण गर्मी में दिखा दीपिका का डेनिम लुक,

मई के माह का एक ही मतलब हो सकता है, मेट गाला. 2019 मेट गाला एनवाईसी में कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में सोमवार को यानी 6 मई 2019 को होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़, यह कार्यक्रम हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित होता है और इसमें फिल्म, फैशन और संगीत उद्योग के महत्वपूर्ण लोग या कलाकार शामिल होते हैं.
खास बात यह है कि हर साल की तरह ही इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस कार्यक्रम में आमंत्रित ह्यू हैं और ये उनका लगातार तीसरा साल यहां पर रहेगा. जहां वे एक डिजाइनर ड्रेल में मेट गाला इवेंट की सीढ़ियों पर कदम रखती हुई नजर आएगी.
दूसरे ओर उनके फैन्स इस बात के इंतजार में हैं कि इस साल दीपिका पादुकोण किस डिजाइनर की ड्रेस पहनने जा रही है. तो आपको बता दें अभी इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन इसी बेच अभिनेत्री एक बार फिर एयरपोर्ट पर नजर आई है और यहां पर वे फूल डेनिम लुक में दिखीं. दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक हमेशा आरामदायक और सरल ही रहा है. दीपिका पादुकोण ने एगॉल्ड से डेनिम जंपसूट पहने एयरपोर्ट पर नजर आईं हैं. अब इस लुक के उनके फोटो और साथ ही वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BxC-hXqjPES/?utm_source=ig_embed