वरुण धवन की ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

बेबी जॉन के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आगामी फिल्मों के लिए कमर कस चुके हैं। अभिनेता के खाते में एक से बढ़कर एक फिल्म है जिसमें दो-तीन तो सिर्फ हिट फिल्मों के सीक्वल हैं। इसी के साथ वह अपने पिता डेविड धवन के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसका टाइटल ‘है जवानी तो इश्क होना है’ है।

‘है जवानी तो इश्क होना है’ एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं और इसका निर्माण रमेश तौरानी अपने प्रोडक्शन हाउस टिप्स के बैनर तले कर रहे हैं। सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट कॉमेडी फिल्में देने वाले डेविड धवन एक बार फिर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।

इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री
इन दिनों डेविड धवन की ये आगामी फिल्म चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। मिड-डे की रिपोर्ड के मुताबिक, डेविड धवन की आगामी फिल्म में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, ये कोई और नहीं बल्कि मौनी रॉय (Mouni Roy) हैं। 39 साल की मौनी वरुण की फिल्म में कॉमेडी और ग्लैमर का लेवल बढ़ाने आ रही हैं।

वरुण धवन ने दिखाया था वीडियो
मौनी रॉय की एंट्री को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन बीते दिन वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया था जिससे साफ हो गया था कि एक्ट्रेस की एंट्री होनी पक्की है। दरअसल, वरुण धवन ने मौनी और मृणाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि दोनों सेट पर उन्हें बुली कर रही हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि मृणाल ने वरुण के दोनों शूज की रिबन एक में ही बांध दी थी जिससे वह गिरते-गिरते बचे थे।

वरुण धवन की आगामी फिल्म
भेड़िया 2
मुझसे शादी करोगी 2
बॉर्डर 2
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
नो एंट्री 2
है जवानी तो इश्क होना है

बात करें मौनी रॉय की तो वह इन दिनों हॉरर कॉमेडी मूवी द भूतनी (Bhootnii) में संजय दत्त और सनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती पहले वीकेंड में एवरेज रही है।

Back to top button