वंदे भारत ट्रेन के कैटरिंग स्टाफ भिड़े, एक-दूसरे को बेल्ट और कूड़ेदान से मारा

करीब 30 सेकंड लंबे इस वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई बेल्ट से मार रहा है, कोई कूड़ेदान उठाकर वार कर रहा है और कुछ सीधे लात-घूंसे बरसा रहे हैं।

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के कैटरिंग स्टाफ के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्लेटफॉर्म पर बेल्ट, कूड़ेदान और लात-घूंसे तक चल पड़े। पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल होने लगा। लोग इसे देखकर मजाक में “बैटल ऑफ बागपत 2.0” कहने लगे। दरअसल साल 2021 में बागपत चाट दुकानदारों के बीच हुए झगड़े का वीडियो बहुत मशहूर हुआ था, जिसकी याद लोगों को फिर से ताजा हो गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

करीब 30 सेकंड लंबे इस वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई बेल्ट से मार रहा है, कोई कूड़ेदान उठाकर वार कर रहा है और कुछ सीधे लात-घूंसे बरसा रहे हैं। इस दौरान कई लोग बीच-बचाव की कोशिश भी करते नजर आए, लेकिन मारपीट इतनी जोरदार थी कि स्थिति संभल नहीं पाई।

कई लोगों ने वीडियो को किया लाइक

यह वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग हैंडल्स से शेयर किया जा रहा है। X पर @theskindoctor13 नाम के यूजर ने इसे 17 अक्टूबर को पोस्ट किया और लिखा, “वंदे भारत के कैटरिंग स्टाफ आपस में बैटल ऑफ बागपत स्टाइल में भिड़ गए।” थोड़ी ही देर में यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक इसे 3.8 लाख से ज्यादा व्यूज, 7.5 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट मिल चुके थे।

पुलिस ने बताई झगड़े की असल वजह

दिल्ली पुलिस ने बताया कि झगड़े की असली वजह बेहद मामूली थी। दरअसल, ट्रेन में पानी का बॉक्स कहां रखा जाए। इसी बात पर पैंट्री असिस्टेंट्स के बीच बहस शुरू हुई। धीरे-धीरे बहस गाली-गलौज में बदली और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हालांकि, किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। बाद में दोनों टीमों ने लिखित में समझौता कर लिया। जैसे ही यह खबर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “वंदे भारत की स्पीड अब पैंट्री तक पहुंच गई है।” तो किसी ने इसे “IRCTC का फूड फाइट स्पेशल” नाम दे दिया। कई लोगों ने इस घटना को हंसी-मजाक में लिया, तो कुछ ने इसे रेलवे की बदनामी बताकर गंभीर चिंता भी जताई। कुल मिलाकर पानी के एक बॉक्स को लेकर शुरू हुई मामूली बहस ने वंदे भारत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर बड़ा तमाशा खड़ा कर दिया। अब देखना होगा कि जांच के बाद रेलवे और IRCTC इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button