घर पर ही झटपट बनाएं बिल्कुल बाजार जैसा लौकी का हलवा
लौकी की सब्जी बहुत खाई होगी और इसे खाने के फायदे भी बहुत जानते होंगे। इसमें भी कोई शक वाली बात नहीं है कि घर में जिस भी दिन लौकी की सब्जी बनती है बच्चों का तो मानो मुंह ही उतर जाता है। लौकी का नाम सुनते ही युवा ऐसे करते हैं जैसे ये कभी खाई ही न जाती है लेकिन यह बात भूल जाते है कि यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है। प्रोटीन, विटामिन और लवण से भरपूर लौकी में कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी, मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक जैसे तत्व पाएं जाते है।
अगर आपके बच्चे खाने में आना-कानी करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे बच्चों को किस तरह लौकी खिलाए, जिससे वो बार बार इसे बनाने की जिद करेंगे। आज हम आपको बता रहे हैं लौकी का हल्वा बनाने की रेसिपी, जो खाने में टेस्टी तो होगा ही साथ ही हेल्दी भी। जानिए लौकी का हलवा बनाने की विधि के बारें में।