लोगों से खचाखच भरे बाजार में अचानक पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, कई लोग दबे

जैसे ही ट्रैक्टर सड़क पर आगे बढ़ रहा था, ट्रॉली अचानक डगमगाने लगी। कुछ ही सेकंड में वह एक तरफ झुककर पूरी तरह पलट गई। इस पल में जो लोग सड़क पर थे, उनके लिए स्थिति बेहद खतरनाक हो गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों को देखकर डर और हैरानी दोनों में डाल देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर अपनी ट्रॉली में भारी भरकम बोरियों के साथ सड़क पर जा रहा था। ट्रॉली इतनी ज्यादा भरी हुई थी कि उसका संतुलन किसी भी समय बिगड़ सकता था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही ट्रैक्टर सड़क पर आगे बढ़ रहा था, ट्रॉली अचानक डगमगाने लगी। कुछ ही सेकंड में वह एक तरफ झुककर पूरी तरह पलट गई। इस पल में जो लोग सड़क पर थे, उनके लिए स्थिति बेहद खतरनाक हो गई। सड़क पर उस समय दो बाइक सवार और एक ऑटो भी गुजर रहे थे। ट्रॉली पलटते ही उन पर रखी भारी बोरियां गिर गईं और लोग उनके नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर डर गए और तुरंत चीखते हुए मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोग मिलकर जल्दी से बोरियां हटाने लगे ताकि दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसा बहुत ही तेजी से हुआ, लेकिन लोगों की मदद से कई लोग जल्दी से बाहर आए। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में दो से तीन लोग घायल हुए हैं।
बाजार में पलटी ट्रॉली
गवाहों ने बताया कि ट्रॉली पर इतनी ज्यादा बोरियां थीं कि उसका वजन सामान्य सीमा से कई गुना ज्यादा था। अगर ट्रैक्टर चालक थोड़ा भी सावधान होता या बोरियों का वजन कम रखता तो यह हादसा नहीं होता। हादसे की वजह से सड़क पर भीड़ जमा हो गई और सभी लोग डर के साए में रह गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की गई। प्राथमिक जांच में यह पता चला कि ट्रॉली ओवरलोड थी। भारी वजन के कारण ही उसका संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ। अधिकारीयों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई वाहन ओवरलोड होकर सड़क पर चलता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस हादसे को लेकर चौंक गए हैं। कई लोगों ने लिखा कि सड़क पर हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए और वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। साथ ही लोग यह भी कहते दिख रहे हैं कि अगर ऐसा ओवरलोड वाहन हर दिन सड़क पर चलता है, तो दुर्घटना होना लगभग तय है।