लोगों को देश, समाज, परिवार और खुद के बारे चितन कराना चाहिए तभी समाज का भला

समाज के हर लोगों को देश, समाज, परिवार और खुद के बारे चितन कराना चाहिए तभी राष्ट्र व अपना भला हो सकता है। नहीं तो दुनिया की रेस में पिछड़ जाएंगे।

उक्त विचार भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने व्यक्त किए। वह मंगलवार को नवाबगंज क्षेत्र के विश्ननोहरपुर गांव स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि शिक्षा, खेल के द्वारा अपना और समाज का भला कर सकते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति चितन कर लक्ष्य तय कर ले तो आगे की कई पीढ़ी के भाग्य बदल सकते हैं। बताया कि दोस्त उसका बनना जो आपके विकास में सहायक हो। सासंद ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र, नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, सतीश सिंह, डॉ. बृजलाल सिंह, डॉ. अजय कुमार मिश्रा, अरविद सिंह, परमहंस सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

इनसेट

ये हुए सम्मानित

टॉपर छात्र-छात्राओं में साइकिल आदि पुरस्कार पाने वालों में विश्नोहरपुर गांव की इंटर की छात्रा आकांक्षा पांडेय, हाईस्कूल के मानस पांडेय, चौखड़िया गांव के इंटर के छात्र क्षितिज तिवारी, हाईस्कूल की स्नेहा पांडेय, रधुनाथपुर गांव के इंटर के छात्र अंकित यादव, हाईस्कूल के श्याम बाबू यादव शामिल हैं। इसके अलावा अन्य छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button