सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नव निर्वाचित सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, भाजपा सांसद मेनका गांधी, मुलायम सिंह यादव, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, अभिनेता से नेता बने सनी देओल, हेमा मालिनी समेत कई सांसदों ने सदस्यता की शपथ ली। लोकसभा स्पीकर नियुक्त होने जा रहे भाजपा सांसद ओम बिड़ला ने भी शपथ ली।
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव शपथ के लिए अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ आए। 79 वर्षीय मुलायम बीमार होने के कारण संसद में व्हीलचेयर पर आए थे। बीमार होने के कारण शपथ में उन्हें प्राथमिकता दी गई।
भाजपा सदस्यों ने उस वक्त जमकर नारेबाजी की जब एआईएमआईएम पार्टी के नेता और हैदराबाद से सांसद चुने गए असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। भाजपा सांसदों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
भाजपा के मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। वहीं दो सदस्यों को दो बार शपथ लेनी पड़ी। अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने पहले संस्कृत में शपथ ली। लेकिन बाद में उन्होंने हिंदी में भी शपथ ली। ठीक ऐसा ही उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के साथ भी हुआ, शपथ लेते समय उन्होंने कुछ शब्द छोड़ दिए थे, जिसके चलते उन्होंने दोबारा शपथ ली।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रणीत कौर, शशि थरूर और किरण खेर ने भी दूसरे दिन शपथ ली।
अभिनेता से नेता बने सन्नी देओल ने अंग्रेजी में शपथ ली और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। वह गुरुदासपुर से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। हालांकि शपथ लेते वक्त उन्होंने एक शब्द गलत बोल दिया था, जिसमें उन्होंने तुरंत सुधार भी किया।
मथुरा से दूसरी बार सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी शपथ ली।
सांसद भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा लगाया। वह पंजाब से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शपथ लेने के बाद ‘वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरूजी दी
फतेह’ कहा।
कांग्रेस नेता शिशि थरूर सोमवार को संसद में मौजूद नहीं थे, जब राहुल गांधी समेत केरल से चुने गए अन्य सांसदों ने शपथ ली थी। आज थरूर ने भी शपथ ली।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम स्पीकर्स गैलरी में बैठे नजर आए। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने शपथ ली। बता दें सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य सांसदों ने शपथ ली थी।