लोकसभा चुनाव 2019: जेपी नड्डा ने यूपी की 74 लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा
केंद्रीय मंत्री और यूपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा गोरखपुर आए हैं। वह भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की 13 सीटों पर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। गोरखपुर पहुंचने के बाद नड्डा ने कहा कि भाजपा के पक्ष में हवा चल रही है।
भाजपा बहुमत के साथ आएगी और केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी। जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, उनकी सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। गोरखपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला का स्वागत भी किया गया। नड्डा ने यूपी की 74 लोकसभा सीटें जीतने का दावा भी किया।
भाजपा नेता जेपी नड्डा बेनीगंज पार्टी कार्यालय पर गोरखपुर क्षेत्र के सभी 13 सीटों को लेकर चर्चा की। इसमें सभी संयोजक व प्रभारियों के साथ बैठक होगी। इस दौरान बैठक में कुल 31 पदाधिकारी मौजूद रहें, जिसमें 13 प्रभारी, 13 संयोजक, 3 क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन रहेंगे।