लोकसभा चुनाव 2019: अपने किड्स के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे कई सितारे

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले गए. 17 सीटों में से 6 सीटें मुंबई की भी थीं. मुंबई में वोटिंग में बॉलीवुड सितारों ने भी बढ-चढ़कर हिस्सा लिया. सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान अमिताभ बच्चन जैसे सितारे परिवार समेत वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे.
इन सितारों की चर्चा थी ही, लेकिन पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बॉलीवुड के वो “नाबालिग सितारे” भी चर्चा में रहे जिन्होंने वोट नहीं डाला. हैरान मत होइए. हम जिन नाबालिग सितारों की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड सितारों के बेटे और बेटियां ही हैं. ये स्टार किड्स अपने पैरेंट्स के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंचे. जाहिर सी बात है कि मीडिया की नजरें इन पर भी थीं.
पोलिंग बूथ पर करीना कपूर खान के पहुंचते ही उन्हें फोटोग्राफर्स ने घेर लिया. लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज थे करीना के साथ आए उनके स्टार बेटे तैमूर अली खान.
शाहरुख खान सोमवार सुबह अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर मुंबई पहुंचे. उनके साथ गौरी खान और बेटा अबराम भी पोलिंग बूथ पर नजर आया. अबराम को पोलिंग बूथ पर शाहरुख खान क्यों लेकर आए थे इसकी मजेदार वजह किंग खान ने सोशल मीडिया पर बताई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अबराम को बोटिंग और वोटिंग के बीच थोड़ी कंफ्यूजन थी, इसलिए हम उसे साथ में लेकर गए ताकि वो दोनों के बीच अंतर का अनुभव कर सके.
अजय देवगन और काजोल सोमवार को सुबह पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उनके साथ उनका छोटा बेटा युग देवगन भी नजर आया.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची. सुष्मिता की बड़ी बेटी रिनी सेन ने पहली बार अपना वोट डाला है. सुष्मिता की छोटी बेटी अलीशा भी उनके साथ नजर आई.