लॉन्च हुआ सबसे महंगा स्मार्टफोन, जिसकी कीमत…..

नई दिल्ली: लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vertu ने Constellation नाम से अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह पक्का है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी, क्योंकि कंपनी ने कुछ दिन पहले सिग्नेचर टच फोन को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 5 लाख रुपए थी।लॉन्च हुआ सबसे महंगा स्मार्टफोन, जिसकी कीमत.....

एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज करना हो सकता है खतरनाक!सावधान

– यह लेटेस्ट स्मार्टफोन anodized aluminium से बना हुआ है। इसके ऊपर सॉफ्ट लेदर लगी हुई है।

– डिस्प्ले क्रिस्टल नीलम का है और बटन रूबी के बने हुए हैं।

– कंपनी का दावा है कि इस फोन पर सारे कॉल इनक्रिप्ट होंगे। इसमें 5.5-inch QHD AMOLED display है, और यह एंड्रॉइड मार्शमैलो पर काम करता है।

– इसका डिस्प्ले स्कैचप्रूफ ग्लास लेयर से बना हुआ है। इसमें स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है। फोन में 3200mAh बैटरी दी गई है। इसमें Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है।

– इसमें फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर हैं जो डॉल्बी डिजिटल प्लस से Powered हैं, जो अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं।

– लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vertu को 1998 में नोकिया ने शुरू किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button