लेह: खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2026 का रंगारंग भव्य आगाज

लद्दाख के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
लेह के ऐतिहासिक नवांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) आइस हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2026 का भव्य और रंगारंग आगाज हुआ। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन किया।
शुभारंभ के मौके पर लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर की आर्मी पाइप बैंड ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। लद्दाख के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। पारंपरिक संगीत और नृत्य से सजे रंगारंग उद्घाटन समारोह के बाद सेना और लद्दाख के जवानों के बीच एक प्रदर्शन आइस हॉकी मैच खेला गया। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करने की क्षमता दिखाने के लिए लद्दाख को बधाई दी।
लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में महिला हॉकी के दो मैचों के साथ पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत हुई। ग्रुप बी के एक मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता आईटीबीपी ने राजस्थान को 6-0 से हराया, लेकिन ग्रुप ए के एक मैच में लद्दाख की लड़कियों ने तेलंगाना को 19-1 से करारी शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन आर्मी ने ग्रुप ए के एक मैच में हिमाचल प्रदेश को 5-1 से करारी शिकस्त दी। आर्मी के पांच खिलाड़ियों ने गोल दागकर टीम के सर्वांगीण प्रदर्शन का परिचय दिया। ग्रुप बी में आईटीबीपी के पुरुष खिलाड़ियों ने भी अपना दबदबा कायम किया। आईटीबीपी ने राजस्थान के खिलाफ 16 गोल दागे। आईटीबीपी के लिए स्टैनजिन मिंगुरे (3) और ताशी टुंडुप (2) ने सबसे ज्यादा गोल दागे।





