लेस्बियन है…’कुनिका सदानंद ने मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर उठाया सवाल

बिग बॉस 19 में ड्रामा बढ़ रहा है। हाल ही में, कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उन्हें शक है कि मालती लेस्बियन हैं। कुनिका के इस बयान पर फैंस ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे राष्ट्रीय टेलीविजन पर किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने का गलत तरीका बताया।

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जैसे ही अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है हर बीतते दिन के साथ घर के अंदर का ड्रामा बढ़ता ही जा रही है। घर में दोस्ती के रिश्ते बनते बिगड़ते नजर आ रहे हैं और हर एक कंटेस्टेंट दूसरे को बेपर्दा करने पर तुला हुआ है।

कुनिका ने तान्या से की चुगली

हालिया एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने अपनी साथी कंटेस्टेंट मालती चाहर के बारे में एक बड़ा दावा करके सबको चौंका दिया। यह सब तब शुरू हुआ जब तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि वह टास्क के दौरान मालती से नाराज थीं क्योंकि उन्होंने उन्हें प्लेट से मारने की कोशिश की। तान्या ने जब अपना गुस्सा जाहिर किया, तो कुनिका उनके पास आईं तो उन्होंने मालती की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाया और दावा किया कि उन्हें शक है कि मालती लेस्बियन हैं।

फैंस ने निकाला अपना गुस्सा

कुनिका ने कहा कि मुझे उसका पोस्चर ऐसा लगता है और वो जिस तरह की चीजें कहती है। नोटिस किया है मैंने। हालांकि तान्या ने इस पूरे कमेंट पर रिएक्ट नहीं किया। एक यूजर ने लिखा,”मालती गलत थी जब उसने राष्ट्रीय टीवी पर बसीर की सेक्सुअलिटी पर कमेंट किया था और इस मुद्दे को वीकेंड का वॉर में उठाया था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आज के एपिसोड में कुनिका ने मालती के बारे में जो कहा वह सही था। राष्ट्रीय टेलीविजन पर इस तरह की बातें करना वो भी किसी दूसरे के बारे में बिल्कुल गलत है। वह हो भी सकती है और नहीं भी, लेकिन यह उसे टीवी पर यह बताने का अधिकार नहीं देता है। मैं मानता हूं कि मालती फरहाना के साथ हद से ज्यादा आगे बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button